Maharajganj News : जिले के 174 सामुदायिक शौचालय बनेंगे मॉडल, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

11 Sep 2025 09:32:42

महराजगंज।
जिले के 174 सामुदायिक शौचालयों को अब मॉडल शौचालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इन शौचालयों में टाइल्स व फाटक लगाने और रंगाई-पुताई करने सहित अन्य जरूरी सुधार किए जाएंगे। शौचालयों को चिह्नित कर सूची तैयार की गई है।

जानकारी के अनुसार, पंचायत विभाग की ओर से विभिन्न ब्लॉकों के 174 ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों को मॉडल शौचालयों के तहत विकसित करने का फैसला लिया गया है।

प्रत्येक शौचालय में टाइल्स लगाने के साथ दीवारों की रंगाई-पुताई, पानी की उपलब्धता, उचित प्रकाश व्यवस्था और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कुछ शौचालयों में मरम्मत कार्य और अतिरिक्त सुविधाएं जैसे हैंडवॉश स्टेशन व सैनिटरी पैड डिस्पोजल यूनिट भी स्थापित किए जाएंगे।

सिसवा में 14, सदर में 12, परतावल में 11, नौतनवा में 21, बृजमनगंज में 14, मिठौरा में व फरेंदा में 17-17, लक्ष्मीपुर व घुघुली और पनियरा में 15-15, धानी में 4 जबकि निचलौल में 19 सामुदायिक शौचालयों को मॉडल बनाया जाएगा।


Powered By Sangraha 9.0