
महराजगंज। बुधवार की दोपहर नगर की ऑफिसर्स कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आई। एक 22 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके ही कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। मृतक की पहचान जय कुमार उर्फ अन्नू के रूप में हुई है, जो सीडीओ कार्यालय में पूर्व अर्दली मदन का बड़ा बेटा था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे जय कुमार ने अपने पिता मदन से पैसे मांगे। पिता ने उसे 500 रुपये दिए जिसके बाद वह बाजार चला गया। वापस लौटकर वह कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर सोने की बात कही। दोपहर लगभग 2 बजे के बाद परिजनों ने जब आवाज दी तो अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा कि जय कुमार फंदे से लटका हुआ है।
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक जय कुमार पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पिता मदन 31 अगस्त को ही सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। परिवार मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला है। अभी तक परिवार के किसी भी बेटे या बेटी की शादी नहीं हुई है। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।