नौतनवा। नगर के सिद्धार्थनगर वार्ड स्थित दो घरों में मंगलवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। वहीं वारदात के दौरान चोर एक घर में बाहर से दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, संध्या वर्मा के घर में घुसे चोरों ने एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, कपड़े एवं कुछ नकदी पर अपना साफ किया। धीरज कुशवाहा के गोदाम में चोरी की घटना हुई।
धीरज ने बताया कि वह जागरण और झांकी का काम करते हैं। करीब 80 हजार रुपयों की कीमत का एक त्रिशूल, तीन मुकुट, एक जटा आदि सामान की चोरी हुई है। घटना के बाद चोर पास में मौजूद सतीश चंद्र त्रिपाठी के घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गए।