
निचलौल। शासन ने निर्देश दिया है कि तीन से छह वर्ष तक के सभी बच्चों की अपार आईडी शत-प्रतिशत बना ली जाए, लेकिन करीब 90 फीसदी बच्चों के पास अभी तक आधार कार्ड ही नहीं है।
इस वजह से उनकी अपार आईडी बनना मुश्किल हो रहा है। वहीं, आधार कार्ड बनाने के लिए जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसके चलते अभिभावकों के साथ ही विभागीय कर्मचारियों को भी दिक्कतें हो रही हैं।
प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गुंजनलता श्रीवास्तव ने बताया कि शासन का आदेश है कि आंगनबाड़ी के तीन से छह वर्ष के लाभार्थी सभी बच्चों की अपार आईडी शत-प्रतिशत बना ली जाए।
ऐसे में अपार आईडी बनाए जाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष के बीच के 9470 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनमें 165 बच्चों के पास ही आधार कार्ड है।