
निचलौल। थाना क्षेत्र के चमनगंज पुल के पास झुलनीपुर नहर में बुधवार की करीब आठ बजे नशे में धुत एक युवक नहर में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।। इसी बीच इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर युवक की तलाश में जुट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि नगर पंचायत के महाशय वार्ड निवासी राजन (26) शराब के नशे में नहर में कूद गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच जांच पड़ताल के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि युवक राजन को नहर में कूदते समय किसी ने नहीं देखा है। फिलहाल युवक राजन की चप्पल और आधार कार्ड नहर के किनारे मिला। युवक राजन नशे का आदी था। जो अक्सर नशे में रहता था। युवक की तलाश जारी है।