निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में क्षेत्र के निवासी छह लोगों के खिलाफ पुलिस बुधवार को न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़ित सुनील गौंड निवासी बेलभरिया थाना कोठीभार ने वाद दाखिल कर बताया था कि बहन सुमन का विवाह 12 वर्ष पहले निचलौल थाना क्षेत्र के पचमा निवासी अनिल गौंड के साथ हुआ था।
शादी के बाद भी अनिल का गांव के ही एक युवती से संबंध था। ऐसे में अनिल बहन की हत्या करने का धमकी देता था। इसी बीच 28 जून 2025 को मोबाइल फोन से सूचना मिली कि बहन सुमन की मौत हो गई है।
फिलहाल इस मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी अनिल गौंड, रामहरख, श्यामसुंदर, सुनीता, सुमित्रा देवी और छाया निवासी पचमा के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।