परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवां में बीते तीन सितंबर की दोपहर को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया।
पीड़िता की तहरीर के अनुसार, चार लोग जबरन घर में घुस आए और उसे व उसकी दो बेटियों को बेरहमी से पीटा। अचानक हुए हमले से घर में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे तो आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बरगदवां निवासी कलावती देवी ने बताया कि मेरी तबीयत खराब होने की सूचना पाकर मेरी बेटी कुसुम व लक्ष्मीना हाल-चाल जानने के लिए घर आई थीं। 3 सितंबर को दोपहर लगभग दो बजे दिन में मेरे पति घर पर नहीं थे।
इसी बीच मंगल उर्फ संजय, रामकेश निवासी तेलिया डीह थाना सहजनवां गोरखपुर व संजय यादव निवासी चिरड्या डाढ़ थाना सहजनवां व एक अज्ञात व्यक्ति गोलबंद होकर गाली-गुप्ता देते हुए मेरे घर में घुसकर मुझे व मेरी बेटियों को लाठी-डंडा से मारने लगे।
शोर-शराबा सुनकर गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी मंगल उर्फ संजय, रामकेश, संजय यादव व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है।