परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा में गुरुवार को क्रिकेट खेल रहे युवकों पर तीन बाइक सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया। शाम के समय गांव के कुछ युवक मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण विवाद खड़ा कर दिया।
कुछ ही देर में उन्होंने खेल रहे युवकों पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। हमले के बाद खेल रहे युवक शोर मचाने लगे, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के मारपीट की सूचना मिली है। दोनों पक्षों को कल बुलाया गया है।