पनियरा। ग्राम पंचायत उसका की निवासी रीता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न करने के आरोप पुलिस ने पति, ससुर, ननद सहित सात लोगों पर केस दर्ज किया है। तहरीर के अनुसार, रीता की शादी 12 वर्ष पूर्व थाना सिंदुरिया के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी भुल्लन प्रजापति से हुई थी।
उसके दो बच्चे योगेश व निधि भी हैं। इसी बीच पति भुल्लन प्रजापति, ससुर ठगई उनके छोटे भाई रामनाथ, ननद सरोज, कौशिल्या, उर्मिला व देवर रिंकू दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे मारने-पीटने लगे, वह किसी तरह बर्दाश्त करती रही।
बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे तो उसका परिवार में रहना मुश्किल हो गया। थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।