महराजगंज। अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आंखों के रोगियों को इलाज के लिए शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने एक नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नेत्र रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। यह सुविधा अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
जिले में आंखों के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और आंखों में संक्रमण जैसी समस्याओं के मामले ग्रामीण इलाकों में तेजी से सामने आ रहे हैं। समय पर इलाज न मिलने के कारण कई लोग आंशिक या स्थायी दृष्टिहीनता का शिकार हो जाते हैं।
इसी स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह नई पहल की है। जिले के प्रत्येक पीएचसी पर सप्ताह में एक दिन नेत्र रोग विशेषज्ञ की देखरेख में आंख के रोगियों का इलाज किया जाएगा।
उस दिन आंखों से संबंधित सभी प्रकार की जांचें की जाएंगी और मरीजों को आवश्यकतानुसार दवा, चश्मा अथवा अन्य उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जाएगा।