महराजगंज। बीती रात जिले के सोनौली कोतवाली व परसामलिक थाना क्षेत्र में भारी बारिश के साथ गरज-तड़क के बीच रात आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं से चार ट्रांसफार्मर जल गए। इनको ठीक करने में विभागीय टीम जुटी हुई है।
आकाशीय बिजली गिरने से सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर टोला मदरी में 25 केवीए, परसासुमाली में 10 केवीए, परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला पथरहवा में 25 केवीए व श्रीनगर मे 10 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है।
ट्रांसफार्मर जलने से चार मजरों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है। जेई दीनानाथ वर्मा का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से चार ट्रांसफार्मर जल गया है। यहां नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए विभाग जुटा हुआ है।