नौतनवा। कजरी गांव में ननिहाल आए प्रिंस उर्फ अंश का हत्यारोपी बाल अपचारी को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया। आरोपी के पास से मृत बालक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त साइकिल भी बरामद किया गया है।
गांव परसौनी कला टोला पिपरहिया निवासी गणेश अग्रहरी का 5 वर्षीय पुत्र अंश उर्फ प्रिंस 10 अगस्त को अपनी मां संजू अग्रहरी के साथ ननिहाल कजरी टोला मुसहरन डीह आया था। प्रिंस खेलते समय 31 अगस्त को लापता हो गया था। प्रिंस के मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।
मंगलवार को कजरी गांव निवासी आरोपी किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। बुधवार को आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल लेने के लिए साइकिल से प्रिंस के मामा के घर की तरफ गया था। प्रिंस मोबाइल लेकर ट्रैक्टर पर बैठकर खेल रहा था। वहां और भी बच्चे खेल रहे थे।
जब सभी बच्चे घर चले गए तो प्रिंस को साइकिल पर घुमाने का लालच देकर उसे जंगल में ले गया और मोबाइल छीनने लगा तो प्रिंस रोने लगा। इसके बाद उसका मुंह दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया था। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी किशोर के खिलाफ हत्या, लूट, बरामदगी व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।