
महराजगंज। मौसम के साथ वायरल फीवर का रूप बदलने के तथ्य सामने आए हैं। सामान्य तौर पर वायरल फीवर की शुरुआत गले की खराश से होती थी लेकिन अब मांसपेशियों में दर्द से वायरल फीवर का अटैक हो रहा है।
गुरुवार को मांसपेशियों की असहनीय पीड़ा से जूझने वाले 17 रोगी मिले। जांच रिपोर्ट के आधार पर इनमें वायरल की पुष्टि की गई। चिकित्सकों ने रिपोर्ट के आधार पर परामर्श दिया। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 854 मरीज का उपचार हुआ। अधिकतर मरीज वायरल फीवर और त्वचा संबंधित बीमारियों से परेशान थे। 17 रोगी ऐसे भी भी मिले जो मांसपेशियों और जोड़ों के असहनीय दर्द से परेशान थे। जांच रिपोर्ट देखकर डाॅ. एवी त्रिपाठी ने इनमें वायरल फीवर की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि इस बार मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण वायरल के अलग-अलग लक्षण मिल रहे। पहले अधिकतर में वायरल की शुरुआत गले की खराश से हो रही थी लेकिन अब मांसपेशियों की पीड़ा से इसकी शुरुआत देखी जा रही है।