Maharajganj News : आर्मी भर्ती के नाम पर ठगी, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मकदमा

13 Sep 2025 10:11:35

महराजगंज। तीन साल पहले आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला उजागर हुआ है। पीड़ित विरेंद्र कुमार ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र दाखिल कर सूरज गुप्ता और सत्यम यादव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

उन्होंने दावा किया कि आरोपियों ने उनके बेटे अजय कुमार को आर्मी जीडी पद पर नियुक्ति का झांसा देकर कुल एक लाख 90 हजार रुपये ऐंठ लिए लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। जब पैसे वापस मांगे गए तो धमकी दी गई। अदालत के आदेश पर इस मामले में कोठीभार पुलिस ने केस दर्ज किया है। मधवलिया गांव के विरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका बेटा अजय कुमार बेरोजगारी से जूझ रहा था।

इसी का फायदा उठाते हुए सत्यम यादव, जो अजय का दोस्त था और मटियरिया गांव का रहने वाला है, ने उसे सूरज गुप्ता से मिलवाया। सूरज खजुरिया गांव का निवासी है और थाना चौक क्षेत्र में रहता है। शिकायत के अनुसार, सत्यम ने अजय से कहा की सूरज का आर्मी के उच्च अधिकारियों से अच्छा संपर्क है और वह कई लोगों को नौकरी दिला चुका है। जुलाई 2022 में अजय को सूरज के घर ले जाया गया, जहां सूरज ने बंगलूरू में आर्मी जीडी पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया लेकिन इसके लिए आठ लाख रुपये की मांग की।विरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने घर आकर पैसे की जिद की।

बेरोजगारी देखकर पिता ने विश्वास किया और सूरज के घर जाकर बात की। सूरज ने दो लाख रुपये पहले लेने पर सहमति जताई और बाकी नियुक्ति के बाद लेने का वादा किया। सूरज ने एक बैंक अकाउंट नंबर दिया जो दीपिका कुमारी के नाम पर था। सूरज ने दावा किया कि यह अकाउंट आर्मी के बड़े अधिकारी का है और कई लड़कों की नौकरी लगवाई जा चुकी है। ट्रांजेक्शन आईडी के जरिए पैसे भेजने को कहा गया।

रकम देने के बाद विरेंद्र ने इंतजार किया लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। जब सूरज के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो फोन काट दिया गया। कई बार सूरज के घर जाने पर वह नहीं मिला। 


Powered By Sangraha 9.0