Sports News : जिले को मिला अंडर -14 कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र, अगले माह से होगी शुरुआत

13 Sep 2025 11:29:42

महराजगंज। जनपद को खेलो इंडिया के तहत अंडर-14 कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र संचालन की सौगात मिली है। इसके बाद क्रीड़ा विभाग इस आयुवर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन लेने में जुटा है। इसका प्रशिक्षण अगले माह से जनपद में निशुल्क दिया जाएगा।

गाइडलाइन के मुताबिक, कुल 30 खिलाड़ी का चयन होगा। इसके अलावा भी खिलाड़ी सिर्फ 160 रुपये शुल्क जमाकर क्रीड़ा विभाग की तरफ से निशुल्क प्रशिक्षण, डिजिटल आई कार्ड व स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने बताया कि निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक 13 वर्ष की आयु वाले खेलो इंडिया प्रशिक्षण के लिए आवेदन स्पोर्ट्स स्टेडियम में कर सकते हैं। निशुल्क प्रशिक्षण, किट, स्पर्धाओं में प्रतिभाग पूरे वर्ष कराने के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

एक अक्तूबर से यह प्रशिक्षण बालक-बालिका के लिए अलग-अलग शुरू हो जाएगा। बताया कि कुश्ती के अलावा अन्य खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसी भी आयुवर्ग के खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम से जुड़ सकते हैं।


Powered By Sangraha 9.0