Maharajganj News : इन दो बाइक एजेंसियों पर सैकड़ों ग्राहकों ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग

13 Sep 2025 19:44:01

महराजगंज।
जिले के अमित ऑटो मोबाइल एजेंसी फरेंदा व राधा मोटर्स एजेंसी महदेवा पर सैकड़ों ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शुक्रवार को ग्राहकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर एजेंसी संचालकों समेत फाइनेंस कंपनी पर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने वालों का आरोप है कि पूर्ण भुगतान के बाद भी बाइक को फाइनेंस दिखाकर किश्त वसूलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

ग्राहकों ने आरोप लगाया है कि इन एजेंसियों ने फाइनेंस कंपनियों के साथ साठगांठ कर ग्राहकों से पूरा भुगतान लेने के बावजूद बाइक को फाइनेंस कर दिया। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ितों को फाइनेंस कंपनियों से किश्तों के लिए दबाव डालने वाले फोन कॉल्स आने शुरू हुए।

पीड़ित ग्राहकों में मोहन, लक्ष्मीना, मनीषा सुग्रीव, कृष्णा, नीरज, धीरज, रेनू, अनिता, देवव्रत, अनिल, लल्लू, धनश्याम, शम्भू, अमित और पन्नेलाल शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि एजेंसियों ने नकद भुगतान लेने के बाद भी बिना उनकी सहमति के वाहनों को फाइनेंस कर दिया।


Powered By Sangraha 9.0