Maharajganj News : नाकाम हुई बच्चों को अगवा करने की कोशिश, भीड़ ने दबोचे तीन युवक

13 Sep 2025 19:35:07

महराजगंज। जिले के सिसवा नगर के गांधीनगर वार्ड में शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पंडितपुर टोला निवासी अनिल के दो बेटे, 10 वर्षीय आकाश और 7 वर्षीय रितेश स्कूल जा रहे थे। तभी हरियाणा नंबर की कार में सवार तीन युवकों ने दोनों बच्चों को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

ख़बरों के अनुसार, बचने के लिए आरोपी कार लेकर भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों का साहस देख अपराधियों की योजना नाकाम हो गई। लोगों ने पीछा करते हुए अस्पताल रोड पर कार को घेर लिया और तीनों युवकों को दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की पिटाई भी की और तुरंत कोठीभार पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत हिरासत में ले लिया। संदिग्ध कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों युवक अलग-अलग जिलों से हैं, एक आरोपी बलरामपुर का, जबकि दो सिद्धार्थनगर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल तीनों से थाने में गहन पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। बच्चों के परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस से बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।


Powered By Sangraha 9.0