महराजगंज। शारदीय नवरात्रि इसी माह प्रारंभ होगा। नवरात्रि में वस्त्रों की खरीदारी शुभ माना जाता है। नवरात्रि के बाद दशहरा, करवा चौथ से दीपावली तक बाजार में रेडीमेड कपड़ों की बिक्री का दौर चलेगा।
इन दिनों पितृपक्ष के कारण बाजार में वस्त्रों की बिक्री सीमित है, लेकिन पितृपक्ष के खाली समय का उपयोग कारोबारी अपनी दुकान के लिए वस्त्रों का नया स्टाॅक मंगाने व व्यवस्थित करने में कर रहे हैं।
आगामी त्योहार के लिए दुकानों की सजावट ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए की जा रही है। मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के निकट रेडीमेड वस्त्रों के व्यापारी अभिषेक कश्यप ने बताया कि दशहरा व दीपावली के लिए साड़ियों का कलेक्शन सूरत से तो युवतियों व युवाओं के लिए विभिन्न रेंज के वस्त्रों का स्टाॅक अहमदाबाद से मंगाया है।