ठूठीबारी। नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़की हिंसा के बाद पूरे नेपाल में कर्फ़्यू लगा है। नेपाल में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए ठूठीबारी इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। इसी कड़ी में एसएसबी 22वीं वाहिनी और नेपाल एपीएफ की संयुक्त टीम सरहद पर पेट्रोलिंग कर रही है।
बताया गया है कि हर संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने के साथ पुलिस व एसएसबी की टीम सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरने वाले हर नागरिक का आईडी कार्ड देखने के साथ डॉग स्क्वायड जांच कर रही है। वहीं सीमावर्ती पगडंडियों पर पीएससी तैनात की गई है। सीमा के दोनों तरफ सन्नाटा पसरा है। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।