Maharajganj News : परिवहन विभाग की सख्त योजना, अब बिना हेलमेट के जुर्माना नहीं लगेगा, बाइक होगी सीज़

13 Sep 2025 12:01:34

महराजगंज। नो हेलमेट-नो फ्यूल के बाद अब परिवहन विभाग 16 सितंबर से नई कार्रवाई की तैयारी में है। 16 सितंबर से बिना हेलमेट बाइक चलाते मिलने वालों से जुर्माना नहीं वसूल किया जाएगा, बल्कि उनकी बाइक सीज की जाएगी। परिवहन आयुक्त की तरफ से यह निर्देश एआरटीओ कार्यालय को दिए गए हैं। इसे विभाग यातायात पुलिस के साथ अमल में लाने की तैयारी पूरी करने में जुट गया है।

15 सितंबर तक इस कार्रवाई की जानकारी जगह- जगह बाइक सवारों को देकर सतर्क करने की कवायद में चलाई जा रही है। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर परिवहन विभाग से सख्त कार्रवाई होगी। बार-बार चेतावनी के बाद भी हेलमेट न लगाने पर वाहन सीज किया जाएगा। दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में 80 फीसदी मृत्यु सिर पर लगने वाली चोट से होती है।

इसे देखते हुए अब विभाग ने हर हाल में हेलमेट की अनिवार्यता प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं। जुर्माना, नो हेलमेट-नो फ्यूल जैसी तमाम कोशिश और अपीलों के बावजूद दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल नहीं हो रहा। ऐसी स्थिति में परिवहन व यातायात पुलिस सख्ती बढ़ाने जा रही है।

सबसे पहले 15 सितंबर तक जगह- जगह बाइक सवारों को जागरूक किया जाएगा और 16 सितंबर से बिना हेलमेट मिलने पर बाइक सीज होगी। यातायात पुलिस प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राप्त निर्देश क्रम में पहले बाइक सवारों को जागरूक किया जा रहा है।


Powered By Sangraha 9.0