Maharajganj News : बोलेरो की चोरी की कोशिश नाकाम तो सिर्फ स्टेपनी लेकर भागे चोर

14 Sep 2025 14:30:58

चौक बाजार। मिठौरा क्षेत्र के खजुरियां गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चोरों ने शुक्रवार की रात बोलेरो चोरी करने की कोशिश की। बोलेरो स्टार्ट नहीं होने पर स्टेपनी चुराकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, खजुरियां निवासी अजीत कुमार की बोलेरो भुअर शर्मा की जमीन के पास खड़ी थी। देर रात चोरों ने गाड़ी का पिछला शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने लॉक तोड़ने और गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की।

नाकाम रहने पर चोरों ने आगे का शीशा व डैशबोर्ड भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बोलेरो स्टार्ट न होने पर चोर स्टेपनी लेकर भाग निकले। पीड़ित अजीत कुमार ने बताया कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है।


Powered By Sangraha 9.0