Disha Patani House Firing : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार रात फायरिंग की गई। मामले की जांच चल रही है। हवाई फायरिंग कर दो बदमाश भाग गए। बाद में गोल्डी बरार फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई।
पोस्ट में लिखा गया कि फायरिंग हमने कराई है। इसने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान किया है। हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास किया है। ये तो ट्रेलर था, अगली बार किसी ने हमारे धर्म के प्रति अभद्रता की तो उनके घर में किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
बता दें कि दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने हाल ही में अनिरुद्धाचार्य को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया था और जमकर लताड़ लगाई थी। इसके बाद कई वीडियो सामने आए जिसमें ये दावा किया गया कि खुशबू पाटनी ने वो सारी बातें पूज्य श्री प्रेमानंद जी महाराज को लेकर की थीं। इन वीडियोज को देखकर प्रेमानंद जी के मानने वाले दिशा पाटनी की बहन पर बुरी तरह से भड़क गए।
खुशबू भी इसको लेकर चुप नहीं बैठी और उन्होने इन आरोपों को फर्जी बताया है। खुशबू का कहना है कि उन्होने प्रेमानंद जी महाराज को लेकर एक शब्द नहीं कहा है। इंस्टाग्राम पर उन्होने पोस्ट साझा करके आरोप लगाया है कि उनको लेकर फर्जी बातें फैलाईं गई हैं। खुशबू ने लिखा, "मुझे पता चला है कि मेरे बारे में ऑनलाइन एक झूठी कहानी फैलाई जा रही है।
इस कहानी में मेरा पूज्य आध्यात्मिक पुरुष प्रेमानंद महाराज जी के साथ जोड़कर यह बेबुनियाद दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मैने उनको लेकर कोई टिप्पणी की है। मैं साफ साफ शब्दों में बताना चाहती हूं मैंने प्रेमानंद महाराज जी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। मेरे शब्द अनिरुद्धाचार्य पर थे जो कि उन्होने स्त्रियों पर दिए थे। मेरे जवाब केवल उन्हीं के लिए थे।" खुशबू पाटनी का स्टेटमेंट खबरों का हिस्सा है। हालांकि कई लोग इसपर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।