महराजगंज। जिले में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग प्रक्रिया सुस्त चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष स्क्रीनिंग का कार्य अपेक्षित प्रगति नहीं दिखा पा रहा है।
एक अप्रैल से 30 अगस्त तक 4,78,384 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस अवधि में केवल 3,78,129 लोगों की ही स्क्रीनिंग हो पाई है। यह आंकड़ा लक्ष्य से लगभग 1,00,255 कम है। एनसीडी कार्यक्रम के तहत डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर और हृदय रोग जैसी गैर-संचारी बीमारियों की पहचान और समय पर उपचार के लिए स्क्रीनिंग का यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों सहित सीएचसी व पीएचसी के माध्यम से यह स्क्रीनिंग की जा रही है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं।
आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने और स्क्रीनिंग शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है।