महराजगंज। विद्युत विभाग ने घोषणा की है कि समरधीरा उपकेंद्र पर 14 सितंबर को बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। विद्युत वितरण खंड आनंदनगर के अधिशासी अभियंता के अनुसार, उपकेंद्र पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग और तेल रिसाव की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक समरधीरा उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों की आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। विभाग के अनुसार यह मरम्मत कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है।
बिजली बंद रहने से पेयजल आपूर्ति सहित अन्य दैनिक कार्य प्रभावित होंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं से पूर्व तैयारी करने और पानी आदि की व्यवस्था पहले से करने की अपील की है। अधिशासी अभियंता ने कहा कि निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मरम्मत पूरी होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।