महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के चमनगंज नहर से शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। शनिवार सुबह मधुबनी शाखा के मदनपुरा के पास नहर में शव तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान महाशय मोहल्ला, चमनगंज के राजन (26) के रूप में हुई है। राजन नशे का आदी था और बुधवार शाम करीब 5 बजे घर से निकला था। नहर किनारे उसका चप्पल और आधार कार्ड मिला था। स्थानीय लोगों ने नहर में कुछ गिरने की आवाज भी सुनी थी।
पीएसी की 26वीं वाहिनी बाढ़ राहत बटालियन गोरखपुर की टीम हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में तीन दिन से युवक की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।