
मिठौरा। सिंदुरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र की एक ग्राम सभा की महिला ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी पर केस दर्ज करने की मांग की।
मामले में आरोपी संजय गुप्ता निवासी झनझनपुर पर केस दर्ज हुआ है। महिला की तहरीर के अनुसार, उसके पति बाहर रहते हैं।
12 सितंबर को सुबह 10:30 बजे घर में झनझनपुर के एक युवक ने घर में घुसकर बेटी का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। थाना प्रभारी सिंदुरिया सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।