Maharajganj News : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीज तो उमड़े, लेकिन जांच सुविधा न होने से बढ़ी परेशानी

15 Sep 2025 10:04:37

महराजगंज। रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान आरोग्य मेले में सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार, दाद-खुजली, मलेरिया, टाइफायड, गैस और एलर्जी आदि के मरीज मेले में पहुंचे। केंद्रों पर समुचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों के इलाज में परेशानी हुई।

सुबह 11:40 बजे पीएचसी कृत पिपरा में डॉ. मनोज मिश्रा मरीजों का इलाज करते नजर आए। लालू कुमार ने बताया कि सर्दी-जुखाम, बुखार और तेज खांसी की शिकायत दिक्कत है। आरोग्य मेले में इलाज के लिए गया था। जहां पर डाॅक्टर ने एक सप्ताह की दवा दी। उन्होंने सलाह दिया कि जिला अस्पताल में खून जांच करा लिजिए। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बुखार है। एक क्लिनिक केंद्र पर खून जांच करवाया तो पता चला कि टाइफाइड है। झोलाछाप से इलाज कराने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ।

पीएचसी में जांच सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टर ने केवल एक सप्ताह की कुछ दवाएं दीं और जिला अस्पताल जाने की सलाह दी।

दोपहर 12:18 बजे पीएचसी सिसवा में डॉ. ईश्वर मरीजों का इलाज करते मिले। गीता देवी ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें एलर्जी और खांसी की समस्या है, लेकिन डॉक्टर ने केवल सिरप दी।

सूर्यभान कुमार ने बताया कि उन्हें दाद और खुजली की समस्या थी। डॉक्टर ने एंटीबायोटिक और कुछ अन्य दवाएं दीं लेकिन क्रीम नहीं दी। पीएचसी लक्ष्मीपुर एकदंगा में डॉ. वैभव मरीजों का इलाज कर रहे थे। राजेश कुमार ने बताया कि वह टाइफायड और मलेरिया बुखार,सर्दी जुखाम से पीड़ित हैं, लेकिन डॉक्टर ने केवल सामान्य बुखार की दवा दी।

कविता का कहना है कि गैस से परेशान है और उल्टी और सर दर्द की समस्या बनी हुई है। इसके इलाज के लिए आरोग्य मेले में गयी। जहां पर चिकित्सक ने कुछ दवा दी।


Powered By Sangraha 9.0