
चौक बाजार। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार में शनिवार की रात अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देर रात टोला बहेरवा में चोर-चोर का शोर मचने के बाद पूरा गांव जाग उठा। लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण घरों से निकलकर गलियों व चौक-चौराहों पर इकट्ठा हो गए।
जानकारी के अनुसार, समीर नामक ग्रामीण के घर के लोग बाहर निकले तभी कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांव की ओर आते दिखाई दिए। शक होने पर उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही बहेरवा के साथ-साथ कोदईपुर बरईठवा, खपरधिकवा, लक्ष्मीपुर सहित कई गांवों के लोग भी सतर्क हो गए और पूरी रात पहरेदारी में जुटे रहे।
सूचना मिलते ही बागापार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह, रजत सिंह सूर्यमंशी, संदीप वर्मा, राजू मौर्या, शैलेश उपाध्याय और दिनेश कन्नौजिया ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल ने बताया कि हालात को देखते हुए रात्रिकालीन गश्त तेज कर दी गई है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।