
महराजगंज। मेंहदावल व सर्विलांस पुलिस टीम ने रविवार को बाइक चोर गिरोह के पांच आरोपियों को धानी बाजार मेंहदावल रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की पांच घटना का खुलासा किया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, बाइक का पार्ट व 20,900 रुपये बरामद किए। एसपी संदीप कुमार मीना ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइंस सभागार में घटना का अनावरण किया।
एसपी ने बताया कि मेंहदावल एसओ सतीश कुमार सिंह व सर्विलांस टीम के ज्ञानप्रकाश सिंह की अगुवाई में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाया है।
आरोपियों की पहचान दीपक यादव निवासी पचगंगपुर टोला हिरनपुर, बृजेश गुप्ता निवासी रत्नापार थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज, देवेंद्र प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 11 इंद्रानगर उडवलिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, हिमांशु मौर्या निवासी परसपुर, सज्जन विश्वकर्मा उर्फ भोला निवासी वरगाहपुर वैसार थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के रूप में हुई।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की, साथ ही दो बाइक का पार्ट और 20,900 रुपये भी पाए गए। पूछताछ में पांच चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने बताया कि उनका एक गिरोह है।
पांचों मिलकर बाइक चोरी करके उनको छिपाकर रखते हैं। दीपक यादव और हिमांशु मिलकर रेकी व बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। उस बाइक को देवेंद्र व सज्जन कुमार बाइक मिस्त्री व बृजेश गुप्ता कबाड़ की दुकान के माध्यम से बेचते हैं। जो वाहन नहीं बिकता है आवश्यकतानुसार उसके पार्ट, पुर्जे अन्य बाइक में लगा दिए जाते हैं।