Maharajganj News : शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, जब युवती हुई छह माह की गर्भवती तो प्रेमी फरार

15 Sep 2025 09:11:36

चौक बाजार। क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला उजागर हुआ है। पीड़िता इस समय छह माह की गर्भवती है और न्याय के लिए दर दर भटक रही है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव का युवक का छह वर्ष से दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम संबंध था। युवती की शादी होने के बाद भी आरोपी ने उस पर अपने साथ भाग चलने का दबाव बनाया और करीब एक माह पूर्व उसे ससुराल से भगा ले गया। इस दौरान आरोपी ने युवती को दिल्ली, महराजगंज और रिश्तेदारों के घरों में रखा, लेकिन जैसे ही युवती का गर्भ करीब छह माह का हुआ, आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता ने रोते-बिलखते अपनी आपबीती मायके पहुंचकर सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि शिकायत दर्ज हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चौक पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की, और आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि जब उसने पंचायत में आरोपी के बच्चे की मां बनने की बात कही तो परिजनों ने पंचायत कर दोनों के साथ रहने पर सहमति जताई थी। आरोपी भी कुछ दिन तक उसे अपने साथ रखता रहा, लेकिन अंततः गर्भ बढ़ने पर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0