नौतनवा। वन क्षेत्र के आसपास के गांवों में तेंदुए की आहट से किसान खेतों की ओर नहीं जा रहे हैं। वहीं घुघली क्षेत्र में भी बीते छह माह से तेंदुआ अक्सर दिख रहा है। वन क्षेत्र के बसे किनारे गांव के लोग दहशत में है। उनको दिन रात निगरानी करनी पड़ रही है। मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी लोग परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार, उत्तरी चौक रेंज के जंगल के किनारे बसे गांवों के आसपास अक्सर तेंदुआ दिख जाता है। मौका पाकर मवेशियों को अपना निवाला बना लेता है। कभी-कभी ग्रामीणों पर भी हमला कर घायल कर देता है। रामनगर गांव के पोखरहवा टोले पर बीते तीन दिनों से तेंदुआ दिख रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।
रामनगर गांव के पोखरहवा टोले के ग्रामीण जयराम, राजेंद्र, राकेश, राम अचल यादव,रामधनी, संदीप मौर्य, यशोमती, रुक्मिणी, ज्ञानमती, चंद्रज्योति ने कहा कि रात में निगरानी करनी पड़ रही है। दिन में खेत की ओर से जाने पर डर लग रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ निकलने से भय बना रहता है कि कहीं तेंदुआ हमला न कर दे।
पिछले वर्ष अगस्त में गोभी के पौधों में पानी चला रहे किसान वीरेंद्र पासवान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तबसे कई बार तेंदुआ दिख चुका है।