महराजगंज। पिछले तीन दिनों से चल रही हल्की बारिश का क्रम रविवार को भी बना रहा, लेकिन बारिश की बात करें तो वह सिर्फ भोर में ही हो सकी। हालांकि मौसम विभाग का दावा है कि लौटता मानसून पूर्वांचल के विशेषकर नेपाल से सटे तराई के जिलों में झमाझम बरसेगा। रविवार धूप बहुत कम समय और हल्की रही। मौसम की नर्मी के बीच अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम के रंग रविवार को ठीक विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिखे। शाम पांच बजे आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू होने के कारण इस सप्ताह व आगामी सप्ताह पूर्वी यूपी के लिए सुखद साबित होगा। नेपाल से सटे तराई के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का क्रम शुरू होगा।
यह संभावना महराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर जनपद के लिए प्रबल मानी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना निम्नदाब मध्य भारत की तरफ बढ़ रहा जिसपर हिमालयी क्षेत्र का मौसम तंत्र मिलकर अच्छी बारिश लगभग 15 दिन तक बने रहने के संकेत हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप लगभग शाम छह बजे के बाद काले बादलों का दायरा सघन होता गया जिससे देर रात झमाझम बारिश होने का संकेत माना गया। मौसम विभाग की यह जानकारी जनपद के किसानों के लिए काफी उपयोगी होगी क्योंकि अच्छी बारिश अबतक न होने के कारण णायूस थे और उन्हें बार- बार धान की सिंचाई करनी पड़ रही थी इससे निजात मिलेगी।