Maharajganj News : पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई, चार आरोपियों पर केस दर्ज

15 Sep 2025 09:34:03

परतावल। श्यामदेउरवां के लखिमा में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की गई। विरोध करने पर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखिमा निवासी नीरज यादव ने बताया कि दस जून की शाम 04.30 बजे मैं खेत से काम करके वापस घर आ रहा था कि रास्ते में आदित्य, किशन, कन्हैया व शुभम ने पुरानी और पारिवारिक रंजिश को लेकर मुझे गाली देने लगे।

विरोध करने पर आदित्य ने पंच से सिर व पीठ पर कई गंभीर प्रहार कर दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0