
महराजगंज। कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून के तहत भुगतान न होने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तहसीलों में जमा दावों पर त्वरित कार्रवाई और भुगतान कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार ने ठगी पीड़ितों को 180 कार्यदिवस में जमा राशि का दो से तीन गुना भुगतान करने की गारंटी दी। इसके लिए सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों को नियुक्त करने का प्रावधान है।
जनपद की चारों तहसीलों में सात जून 2023 को पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर लाखों दावे जमा किए गए थे, लेकिन दो वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ।