UP News : बिजली की प्रति माह होने वाली खपत को लेकर अब गड़बड़ी नहीं होगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब ऊर्जावान एप के जरिये प्रत्येक माह खर्च हो रही बिजली की जानकारी मोबाइल से मिल जाएगी। इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी इसे उपयोगी बताया जा रहा है।
स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर से ऊर्जावान एप डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के बाद कनेक्शन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद प्रत्येक दिन की बिजली खपत की जानकारी ली जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिल संबंधी शिकायत व उपभोक्ताओं को समय से सही बिल नहीं मिलने की शिकायत को देखते हुए यह एप कारगर होगा।
स्मार्ट मीटर के माध्यम से एप हर माह की 1 से 5 तारीख के बीच उपभोक्ताओं का बिल स्वतः अपडेट करेगा। इससे बिजली बिल गड़बड़ी की संभावनाएं काफी हद तक खत्म होंगी।