ठूठीबारी। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सप्ताह तक ठप रही आवाजाही आखिरकार सोमवार से फिर से सामान्य हो गई। दोनों तरफ के लोगों ने राहत की सांस ली और बाजारों में रौनक लौट आई।
सोमवार सुबह से ही सीमा खुलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक भारतीय बाजारों की ओर उमड़े। दिनभर ठूठीबारी और आसपास के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। दुकानों पर खरीदारी करते नेपाली उपभोक्ताओं को देख व्यापारी भी प्रसन्न नजर आए।
साग सब्जी सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक), कपड़ा, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स और राशन मंडियों में खासा कारोबार हुआ। व्यापारियों का कहना है कि बार्डर पर आवागमन न होने से उनके व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा था। कई दिनों तक बाजार पूरी तरह सुनसान रहे।