Aryan Khan Debut : सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, लेकिन एक्टिंग से नहीं बल्कि डायरेक्शन से। वे नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल सीरीज The Bads of Bollywood से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
शो की घोषणा होते ही यह प्रोजेक्ट सुर्खियों में आ गया है और सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। एक्टिंग नहीं, डायरेक्शन चुना जहां अधिकतर स्टारकिड्स एक्टिंग की राह पकड़ते हैं, वहीं आर्यन ने कैमरे के पीछे रहकर अपनी क्रिएटिविटी और विजन को सामने लाने का फैसला किया है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वे इस नए चैलेंज को कैसे निभाएंगे। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज़ को पहले से ही 2025 की सबसे बड़ी और चर्चित रिलीज़ में से एक माना जा रहा है।
The Bads of Bollywood: कास्ट और रिलीज डेट यह सीरीज रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के सहयोग से बनाई जा रही है। इसमें बॉलीवुड के चमकते चेहरे और ग्लैमर के पीछे छिपी सच्चाइयों को नए अंदाज में दिखाया जाएगा। शो में 'किल' फेम लक्ष्य और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके साथ सहर बंबा और राघव जुयाल अहम किरदार निभाएंगे।