Maharajganj News : अगले महीने से मधुमेह रोगियों के लिए सभी PHC पर उपलब्ध होगी निशुल्क जांच और दवाओं की सुविधा

17 Sep 2025 09:28:36

महराजगंज। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब मधुमेह रोगियों की निशुल्क जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत यह कदम उठाया गया है।

कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा शुरू हो गई है लेकिन सभी केंद्रों पर अगले महीने से सुविधा मिलने लगेगी। जानकारी के अनुसार, मधुमेह के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में लोग अक्सर जांच के अभाव में इस बीमारी को अनदेखा कर देते हैं। इस वजह से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं जैसे हृदय रोग, किडनी फेलियर और दृष्टिहानि जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

नई व्यवस्था के तहत पीएचसी पर ग्लूकोमीटर, ब्लड शुगर टेस्ट किट और इंसुलिन व ओरल दवाओं का स्टॉक उपलब्ध होगा।


Powered By Sangraha 9.0