
महराजगंज। जिले के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत मधवलिया रेंज के बन टांगिया कंपार्ट नंबर 24 में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। इसके बाद से गाँव में दहशत का माहौल है। यहां देर रात जंगल से भटककर एक खूंखार तेंदुआ एक किशोरी को मच्छरदानी समेत घसीट ले गया।
ख़बरों के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे स्वर्गीय शिवशंकर की 15 वर्षीय बेटी प्रियंका अपने घर के आंगन में मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। उसी दौरान एक खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया।
तेंदुआ किशोरी को मच्छरदानी समेत दबोचकर करीब 50 मीटर दूर जंगल की ओर घसीट ले गया। अचानक हुए इस हमले से परिवार और आसपास के लोग चिल्लाते हुए बाहर निकले। गांव के कुछ साहसी लोगों, जिनमें, रीना देवी, चंद्रशेखर, रोशनलाल और विजय सहानी शामिल हैं, उन्होंने मिलकर तेंदुए का पीछा किया और लाठियों-डंडों से शोर मचाकर किसी तरह बच्ची को उसकी पकड़ से छुड़ा लिया।
इसके बाद, बुरी तरह घायल प्रियंका को प्राथमिक इलाज के लिए पहले चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के शरीर पर गहरे पंजों के निशान हैं और उसे तुरंत विशेष इलाज की आवश्यकता है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय कोटेदार चंद्रशेखर और रेंज अधिकारी अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। रेंज अधिकारी ने पीड़ित परिवार को विभागीय सहायता देने और इलाज में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।