UP News : सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुँचाने वालों को मिलेंगे 25 हज़ार रुपये, राहवीर योजना का प्रचार करेगी पुलिस

17 Sep 2025 08:51:51

UP News : परिवहन विभाग व यातायात पुलिस दुर्घटना में घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों को जागरूक करेगा। इसके लिए शासन की राहवीर योजना के जरिये 25 हजार रुपये उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

दुर्घटना में घायल को अस्पताल तक पहुंचाने पर राहवीर योजना के तहत पुरस्कार मिलेगा। यातायात पुलिस प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत मदद करने वालों को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। पहले यह पुरस्कार राशि पांच हजार रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई है।

दुर्घटना में घायलों को गोल्डन ऑवर में अगर प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो जाए तो उनका जीवन बचाया जा सकता है। योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करना है।


Powered By Sangraha 9.0