Maharajganj News : टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का विरोध जारी, PM को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

17 Sep 2025 09:16:14

महराजगंज। टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षक संगठनों का विरोध जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अगुवाई में टीईटी की अनिवार्यता में संसोधन के लिए शिक्षकों ने पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा।

जिलाध्यक्ष ने कहा आरटीई की धारा 23 कहती है कि अगस्त 2010 के बाद उन्हीं को शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिलेगी जो न्यूनतम अर्हता के साथ टीईटी उत्तीर्ण होंगे। लेकिन कोर्ट ने अनिवार्यता सभी पर प्रभावी कर दी जो शिक्षकों को स्वीकार नहीं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा न्यायालय के निर्णय से शिक्षकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

ऐसे में संगठन को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ रहा। प्रधानमंत्री को इसका संज्ञान लेना होगा। महामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार को इसपर भ्रम दूर करते हुए स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए जिससे भ्रम की स्थिति समाप्त हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में कोषाध्यक्ष मनौव्वर अली, जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, राघवेंद्र पांडेय, अरविंद गुप्ता, अलाउद्दीन खान, हरीश शाही, वीरेंद्र सिंह, धनप्रकाश त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्र सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कहा की निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23 में यह निर्दिष्ट है की केंद्र सरकार 25 अगस्त 2010 के बाद उन्हीं को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में नियुक्त करेगी जो न्यूनतम अर्हता के साथ टीईटी उत्तीर्ण होंगे।


Powered By Sangraha 9.0