Maharajganj News : फंदे से लटका मिला युवक का शव, घरेलू विवाद की आशंका

17 Sep 2025 08:38:30

धानी बाजार। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में मंगलवार की सुबह एक दुखद घटना घटी। युवक का शव कमरे में छत के कुंडे के सहारे फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में ले लिया।

धानी बाजार निवासी सतीश अग्रहरि (40) पत्नी सुमन व चार बच्चों के साथ घर पर रहता था। लगभग एक माह पहले वह मुंबई से घर आकर कोई कारोबार शुरू करने की योजना बना रहा था। सूत्रों का कहना है कि सतीश व उसकी पत्नी सुमन में कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद होता था, जिसके कारण मामला मारपीट तक पहुंच जाता था।

सोमवार की रात्रि में भी पत्नी से किसी बात पर विवाद होने के बाद सतीश घर के दूसरे कमरे में सोने चला गया। सुमन ने बताया कि मंगलवार की सुबह घर में झाड़ू लगाने के काफी समय बाद जब सतीश के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो वह उसे जगाने गई। मगर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो छत के कुंडे में फंदे में सतीश का शव लटका दिखाई दिया।

सुमन ने दस बजे के लगभग घटना की जानकारी धानी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी धानी अरविंद यादव व थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। फॉरेंसिक टीम व पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।

सतीश के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां पलक (13), काजल (11), पल्लवी (5) और पुत्र समर (4) हैं। थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि पंचनामा के बाद शव कब्जे में ले लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।


Powered By Sangraha 9.0