Maharajganj News : सरकारी आवास दिलाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा उजागर, पीड़ित विजय ने थाने में लगाई गुहार

18 Sep 2025 10:28:26

मनोज कुमार

घुघुली। जनपद के घुघुली क्षेत्र से आवास के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। क्षेत्र के निवासी विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके परिचित धर्मेंद्र, परसा गिदही (थाना घुघुली ) के निवासी हैं, उन्होंने सरकारी आवास दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली है। एक दिन धर्मेंद्र विजय कुमार के घर आये और पूछा कि क्या वे सरकारी आवास में घर बनवाना चाहते हैं, हाँ कहने पर धर्मेंद्र ने कहा कि आप इसके लिए 8-10 लोगों को तैयार कर लीजिये तब आगे बात करूँगा।

विजय कुमार ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों से बात की , जब इसके लिए लोग तैयार हो गए तो प्रत्येक से 26000 रुपये नकद ले लिए और विजय कुमार से भी 16000 रुपये ले लिए।

विजय कुमार ने जब कुछ वक़्त बाद धर्मेंद्र से मकान के बारे में पूछना शुरू किया तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। ज़्यादा दबाव बनाने पर एक फ़र्ज़ी सूची विजय कुमार के मोबाइल पर भेज दी लेकिन यह पता चलने पर कि सूची फ़र्ज़ी है विजय कुमार धर्मेंद्र के घर गए और कहा कि हमारा पैसा वापस दिलवा दीजिये इस पर धर्मेंद्र भड़क गया और धमकी देते हुए बोला कि जो करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता और विजय कुमार को मार कर भगा दिया।

इसके लिए पीड़ित विजय कुमार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस घटना से आवास के नाम पर फर्जीवाड़ा कर गरीबों से पैसा लूटने की वजह से लोगों में आक्रोश है।


Powered By Sangraha 9.0