Hasin Jahan Viral Video : इस क्रिकेटर की पत्नी का मिनी स्कर्ट में वायरल हुआ वीडियो, लोग कर रहे ट्रोलिंग कमेंट
18-Sep-2025
Total Views |
Hasin Jahan Viral Video : मोहम्मद शमी और हसीन जहां की कहानी सभी को मालूम है। आपसी विवाद के चलते दोनों ने एक दूसरे से अलग रहने की ठान ली है और मामला कोर्ट में है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां उनके साथ नहीं है और ना ही अभी तलाक हुआ है। आए दिन हसीन जहां के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं जो कि काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई बार को वो अपने वीडियोज में शमी पर ही निशाना साध रही होती हैं। लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शमी की पत्नी काफी हॉट लग रही हैं।
रेड शॉर्ट स्कर्ट पहनकर बीच में दौड़ती हसीन जहां किसी हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। वीडियो को उन्होने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है लेकिन किसी तरह का कोई कैप्शन नहीं लिखा है। देखा जा सकता है कि वो खुले बाल करके स्कर्ट पहनकर मस्ती में दौड़ रही हैं। वीडियो जैसे ही सामने आया लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।
हसीन जहां के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ''मोहम्मद शमी से महीने की 4 लाख की किस्त लेने के बाद उड़ रही है।'' एक ने लिखा, ''सभी कहते हैं शमी के पैसे खा रही है,गलत है, यह हसीन शादी के बाद पति के प्रति वफादार रही,परन्तु शमी वफादार नहीं रहा अन्य औरतों के साथ संबंध बनाए,अब एल्युमनी देनी पड़ेगी।'' एक ने लिखा, ''शमी भाई आप ने इतनी प्यारी हमारी भाभी खो दी।''
एक ने लिखा, ''वाह!47 साल की फ्री के पैसे से जवान होती हुई।'' इस तरह से लोग ट्रोल कर रहे हैं। 4 लाख रुपए महीना देते हैं शमी कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि मेंटनेंस के लिए मोहम्मद शमी हर महीने उनको 4 लाख रुपए देंगे। बता दें कि मोहम्मद शमी की एक बेटी भी है जो कि हसीन जहां के पास रहती है और शमी को खर्च देना पड़ता है।