Maharajganj News : कोल्हुई में पीस कमेटी की बैठक, अराजक तत्वों से निपटने को पुलिस तत्पर
18 Sep 2025 10:57:11
कोल्हुई। दशहरा एवं दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति सुरक्षा एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय थाने में उप जिलाधिकारी फरेन्दा शैलेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।
इसमें क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी समुदायों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाना चाहिए, ताकि क्षेत्र में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रहे।
उन्होंने जुलूस मार्ग पर समय और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी से सहयोग की अपेक्षा की। उपस्थित लोगों ने प्रशासन को अपने सुझाव दिए और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने कहा कि कोई भी अफवाह न फैलाएं और किसी भी पत्तिजनक स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें। अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तत्पर है।