महराजगंज। सोनौली नगर पंचायत निवासी रानू आलम ने पड़ोसी मुहम्मद हुसैन पर जमीन बिक्री के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
रानू इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर रानू आलम ने अपनी याचिका में बताया कि वह और मुहम्मद हुसैन एक ही मुहल्ले (मौजा जुगौली, वार्ड नंबर 11) के निवासी हैं। दोनों के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध थे। मई 2021 में हुसैन ने रानू से कहा कि उनके चाचा की जमीन बिक्री के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने रानू को जमीन दिखाई और सस्ते दाम पर दिलाने का वादा किया। रानू ने विश्वास में आकर 25 जून 2021 तक एचडीएफसी बैंक और एक्सीस बैंक के माध्यम से हुसैन के खाते में कुल 19.37 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
याचिका के अनुसार, हुसैन लगातार आश्वासन देते रहे कि चाचा से बात हो गई है और जल्द ही बैनामा (रजिस्ट्री) करा देंगे। महीनों बीत जाने के बाद भी जमीन का हस्तांतरण नहीं हुआ। रानू ने कई बार पैसे वापस मांगे लेकिन हुसैन टालमटोल करते रहे।