Maharajganj News : नशीली दवाओं के साथ भारत-नेपाल सीमा पर दो तस्कर गिरफ्तार
18-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर थाना परसामलिक पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जांच अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप व एक चोरी की बाइक बरामद की है।
दोनों आरोपी नेपाली नागरिक हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध मादक पदार्थों, नशीले इंजेक्शनों व अवैध शराब की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश हैं। पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ संयुक्त चेकिंग की।
इस दौरान ग्राम झंगटी महाव नाला पुल के पास बागीचा से जुगेस निवासी रामग्राम देउरवां थाना नवलपरासी, जिला नवलपरासी (नेपाल) व दीपक निवासी लोहसडा थाना नवलपरासी (नेपाल) को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से बुप्रेनार्फिन इंजेक्शन 300 एम्पुल, डाइजापाम इंजेक्शन 300 एम्पुल, प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन 300 एम्पुल, एक चोरी की बाइक, एक मोबाइल फोन व एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बाइक को जिला अस्पताल, गोरखपुर से चोरी करने की बात स्वीकार की।