Maharajganj News : नेपाल में भारी बारिश से फिर बढ़ा महराजगंज की नदियों का जल स्तर, महाव का किनारा टूटा
18-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। नेपाल में हो रही बारिश का असर भारतीय क्षेत्र में दिख रहा है। बुधवार को महाव खतरे के निशान से छह फीट ऊपर रही है जबकि प्यास और चंदन नदी खतरे के निशान पर हैं। रोहिन और गंडक खतरे के निशान से दो मीटर नीचे है।
पानी का दबाव बढ़ा तो चकरार के पास सिवान में महाव नाले का 10 मीटर किनारा टूट गया। अब महाव का पानी सोनिया नाले में जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से खतरे की आशंका बनी हुई है। नेपाल के अंतर्गत महाव नाले के कैचमेंट में बीते 6 घंटे में 180 मिमी से अधिक बारिश हुई।