Maharajganj News : महराजगंज रजिस्ट्री विभाग पर आयकर विभाग का छापा, पैन कार्ड उपयोग की हो रही जांच

    18-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। बुधवार को सदर रजिस्ट्री कार्यालय पर आयकर विभाग, इंटेलीजेंस विंग और क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम ने औचक सर्वे किया। इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी जमीन की खरीद-बिक्री में पैन कार्ड के सही उपयोग को लेकर की जा रही है। टीम आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है, जिसमें पिछले कुछ वर्षों के रजिस्ट्री रिकॉर्ड शामिल हैं।

सर्वे की कार्रवाई सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, जब आयकर विभाग की टीम कार्यालय पहुंची। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह अभियान कर चोरी और काले धन को सफेद करने के संदेह पर आधारित है। विशेष रूप से, 30 लाख रुपये तक कीमत वाली संपत्तियों की रजिस्ट्री में पैन कार्ड की जानकारी छिपाने के मामलों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि पैन कार्ड का उपयोग सही नहीं पाया गया, तो संबंधित पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सर्वे में शामिल प्रमुख अधिकारी वाराणसी से गणेश लाल, गोरखपुर से विनीत कुमार श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, विपिन चंद और अतुल मिश्रा शामिल रहे। इन अधिकारियों ने कार्यालय के स्टाफ से पूछताछ की। टीम ने कंप्यूटर रिकॉर्ड, पेपर दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच की।