Maharajganj News : 18 दिन बाद कुवैत से गाँव पहुंचा प्रवासी मजदूर का शव, परिवार में कोहराम

    18-Sep-2025
Total Views |

चौक बाजार। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा गौनारिया राजा टोला पोखरहवा में प्रवासी मजदूर रामभजन यादव का शव 18 दिन बाद कुवैत से गांव पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे, तो वहीं मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

करीब पांच माह पहले रामभजन तीसरी बार रोजी-रोटी की तलाश में कुवैत गए थे। वहां वे खेती-बाड़ी का काम करते थे। पत्नी शकुंतला यादव ने रोते हुए बताया कि आखिरी बार 28 अगस्त की सुबह मोबाइल पर उनसे बात हुई थी। शाम को उन्होंने सिर दर्द की शिकायत बताई थी।

इसके बाद उनसे संपर्क टूट गया। 30 अगस्त को उनके एक साथी ने फोन कर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत की खबर दी। लंबी कानूनी व प्रशासनिक प्रक्रिया के बाद आखिरकार 17 सितंबर को उनका शव गांव पहुंचा। शव देखते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक रामभजन की तीन बेटियां रागिनी (10), महिमा (7) और अंशिका (2) हैं।